बांदा, मई 6 -- बांदा। संवाददाता भांजे के घर गए बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) डॉक्टर ने भूरागढ़ पुलिस चौकी के ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी। ट्रेन के आगे कूदने से पहले फोन पर किसी से बात कर रहे थे। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। अनबन के चलते पत्नी अलग रहती है। आत्महत्या की वजह देर शाम तक सामने नहीं आ सकी। कालिंजर थानाक्षेत्र के कटरा निवासी 45 वर्षीय बीएएमएस डॉ. रघुवंश वर्मा शहर कोतवाली क्षेत्र के कालूकुआं में किराए का मकान लेकर रहते थे। वह अपने भांजे चुन्नू वर्मा के घर भूरागढ़ गए थे। मंगलवार सुबह भूरागढ़ पुलिस चौकी के पीछे रेलवे लाइन किनारे खड़े होकर फोन पर किसी से बात कर रहे थे। इसी बीच आई ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में...