बिजनौर, नवम्बर 11 -- एनसीआईएसएम/आयुष मंत्रालय भारत सरकार नई-दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार विवेक कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंसेज एंड हॉस्पिटल में चल रहे 'आयुरप्रवेशिका' समारोह के 9वें दिन का शुभारंभ आयुष विभाग दिल्ली से आये डॉ. अतुल वार्ष्णेय एवं आयुष विश्वविद्यालय उत्तराखंड से डॉ. नंदकिशोर दधीच व प्राचार्य डॉ. देवाशीष पाणिग्राही ने भगवान धन्वतंरी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया। कॉलेज के प्रथम प्रोफेशनल के छात्र-छात्राओं द्वारा धन्वंतरी मंत्र का पाठ्न किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अतुल वार्ष्णेय ने छात्रों को अवगत कराया कि भारत में आयुर्वेद का दायरा, कानूनी मान्यता और राष्ट्रीय स्थिति काफी मजबूती के साथ-साथ इसका विस्तार भी हो रहा है। इसे स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का एक अभिन्न अंग माना जाता है और सरकारी स्तर पर इसे बढ़ावा दि...