हापुड़, नवम्बर 12 -- जीएस आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय में नवप्रवेशित बीएएमएस छात्रों के लिए मार्गदर्शन सत्र का शुभारंभ हुआ। हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि की पूजा और वैदिक हवन से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. सिद्धालिंगेश कुदारी ने कहा कि आयुर्वेद केवल उपचार नहीं, बल्कि जीवन को संतुलित और स्वस्थ रखने की विद्या है। डॉ. महेश व्यास, डॉ. सुरेन्द्र चौधरी और डॉ. सत्यनारायण ने विद्यार्थियों को निष्ठा और परिश्रम से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. भावना सिंह ने विद्यार्थियों को आत्मानुशासन और समर्पण के साथ अध्ययन करने की सलाह दी। यह सत्र 27 नवम्बर तक चलेगा। अंत में डॉ. अतुल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में गंगा शर्मा, शशि शर्मा, सोनाली शर्मा, एस कुमार और मनोज सिसोदिया उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...