बहराइच, नवम्बर 20 -- तेजवापुर, संवाददाता। डा. सर्वेश कुमार शुक्ला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में बीएएमएस 2025-2026 के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह व ट्रांजिशनल करिकुलम प्रोग्राम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवम यूनानी अधिकारी डा. सरोज शंकर राम व विशिष्ट अतिथि आयुर्वेदिक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. रंजन वर्मा, चेयरमैन डा. सर्वेश कुमार शुक्ला व डायरेक्टर पल्लवी शुक्ला रहीं। बीएएमएस के सीनियर छात्र-छात्राओं ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का चंदन व गुलाब से स्वागत किया। चेयरमैन डॉ सर्वेश कुमार शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि आयुर्वेद केवल एक चिकित्सा पद्धति नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक वैज्ञानिक पद्धति है। नए विद्यार्थियों को इसे आत्मसात करते हुए समाज के स्वास्थ्य उत्थान में योगदान देना ...