बरेली, नवम्बर 20 -- बरेली। एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय में प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो. प्रीति शर्मा के निर्देशन और प्रो. योगेश कुमार की अध्यक्षता में नवप्रवेशित बीएएमएस- 2025 बैच के छात्र- छात्राओं के लिए ट्रांजिशनल करिकुलम (आयुप्र्रवेशिका) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एंटी-रैगिंग काउंसलर अधिवक्ता उपमेंद्र सक्सेना ने छात्रों को छात्र सुरक्षा एवं रैगिंग से संबंधित नियमों एवं कानूनों के बारे में बताया। डॉ. अजय कुमार यादव द्वारा रोजमर्रा की जीवन-शैली से होने वाले मानसिक तनाव और अवसाद से बचाव और आयुर्वेद द्वारा उसके निराकरण के उपाय के बारे में व्याख्यान दिया। इस मौके पर डॉ. अरविन्द कुमार गुप्ता, डॉ. रिमी सिंह, डॉ. अजय कुमार, डॉ. सीबी सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...