रामपुर, अक्टूबर 9 -- आयुर्वेदिक विभाग की ओर से बुधवार को शहर के दो अस्पतालों में छापेमार कार्रवाई की गई। यहां पर बीएएमएस की डिग्री पर तीन चिकित्सक एलोपैथिक पद्धति से मरीजों का इलाज कर रहे थे। तीनों चिकित्सकों के खिलाफ संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. वंदना रानी ने प्रानपुर रोड स्थित भारत अस्पताल पर जाकर देखा तो यहां पर डा. अंजली पांडेय बीएएमस की डिग्री पर मरीजों की सर्जरी आदि का कार्य कर रही थीं। यहां पर भर्ती मरीज प्रेमवती द्वारा पता चला कि पथरी का आपरेशन डा. अंजली पांडेय के द्वारा किया गया था। इसी प्रकार फलक अस्पताल में बीएएमएस डा. तैयब और डा. फरहाना परवीन बीयूएमएस की डिग्री पर प्रसूता की डिलीवरी और अन्य चिकित्सा कार्य कर रहे थे। दोनों अस्पतालों के चिकित्सकों के विरुद्ध संबंधित थानों...