बोकारो, सितम्बर 9 -- करगली। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ कमांडेंट लक्ष्मी नारायण चौधरी के निर्देश पर सोमवार सुबह सीसीएल बीएंडके तथा ढोरी प्रक्षेत्र में एक साथ विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कारो एक्सवेशन के पीछे जंगल क्षेत्र में छापामारी के दौरान दो बाइक में थोड़ा बहुत अवैध कोयला जब्त किया गया। बाइकों को गांधीनगर पुलिस को व जब्त कोयला को सीसीएल प्रबंधन को सौंपा गया। वहीं खासमहल के कोल डंप नंबर तीन के पीछे से करीब डेढ़ टन अवैध रूप से संग्रहित कोयला बरामद किया गया, जिसे सीसीएल को सौंप दिया गया। इसके अलावा अमलो पीओ कार्यालय के पास से करीब डेढ़ टन अवैध कोयला तथा तारमी कोल डंप एरिया के नजदीक से चार टन से ज्यादा अवैध कोयला जब्त किया गया। वहीं कोयला चोर भाग निकले। अभियान में उप कमांडेंट गारा अभिलाष, सहायक कमांडेंट केवीए श्र...