बोकारो, सितम्बर 21 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। शनिवार को सीसीएल बीएंडके एरिया में चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह को लेकर संत अन्ना उच्च विद्यालय कुरपनिया में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता में विवेक हाउस ने शांति हाउस को 4-2 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। वहीं खो खो प्रतियोगिता में बिना विनय हाउस ने विवेक हाउस को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। विजय प्रतिभागियों को एरिया के एसओ माइनिंग केएस गेवाल व स्टाफ ऑफिसर पीएन सिंह ने ट्राफी प्रदान किया वहीं खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया गया। एसओ माइनिंग ने कहा कि दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया आप आगे भी इसी तरह प्रतियोगिता में हिस्सा लेते रहें और सफलता के मार्ग की ओर अग्रसर रहें। फुटबॉल में बेस्ट स्ट्राइकर नमन कुमार, बेस्ट डिफेंस आय...