फरीदाबाद, मई 4 -- फरीदाबाद। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) ने बीए, बीकॉम, एमए और एमकॉम की सेमेस्टर की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 10 मई से शुरू होंगी। एमडीयू ने प्रदेश के संबंधित कॉलेजों को डेटशीट भेज दी है और उसके अनुरूप तैयारी करने के आदेश दिए हैं। एमडीयू बीए पास के छठे सेमेस्टर की परीक्षा कराएगा। परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक कराई जाएगी।10 मई को अंग्रेजी की परीक्षा होगी। वहीं 12 मई को हिंदी व संस्कृत, 14 मई को इतिहास, मनोविज्ञान, 16 मई को शारीरिक शिक्षा व स्टेटिकल क्वालिटी कंट्रोल, 19 मई को दर्शन शास्त्र, गृह विज्ञान, भूगोल की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। वहीं 21 मई को इकोनॉमिक्स, कंप्यूटर एडेड ड्राफ्टिंग एंड एडवांस्ड टॉपिक्स, संस्कृत इलेक्टिव, हिंदी इलेक्टिव व 26 मई को लिनियर एलजेब्रा, 28 मई को मार्केटिंग, 30 मई को डाय...