काशीपुर, जुलाई 29 -- बाजपुर, संवाददाता। बीए एवं बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में नये एडमिशन के लिये सांध्यकालीन कक्षाओं की सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर महाविद्यालय के छात्र नेता प्राचार्य से मिले। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में छात्र नेताओं का कहना है कि दूरदराज के ग्रामीण जो बीए, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में जानकारी के अभाव में प्रवेश नहीं ले पाये हैं ऐसे में अब उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। इन लोगों ने प्राचार्य डॉ. मनुहार आर्य के माध्यम से विवि को ज्ञापन भेजकर मांग पूरी करने और बच्चों के भविष्य को बचाने की मांग की है। वहीं छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो छात्र आंदोलन करेंगे। प्राचार्य डॉ. मनुहार आर्य ने बच्चों को भरोसा देता हुआ कहा कि वह उनकी मांग को विवि तक पहुंचाएंगे तथा वहां से जो भी आदेश होगा उसक...