लखीमपुरखीरी, जुलाई 11 -- पलिया डिग्री कालेज में बीए व बीकाॅम प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया गुरूवार से शुरू हो गई है। साथ ही प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए आवेदन भी प्रारंभ हो गए हैं। पहले दिन हालांकि कुछ ही छात्र छात्राएं प्रवेश कराने के लिए पहुंचे लेकिन फिर भी छात्र-छात्राओं की भीड़ कालेज परिसर में दिखाई दी। पलिया डिग्री कालेज में गुरूवार से पहली मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें इससे पूर्व कालेज की वेबसाइट पर छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था और आवेदन करने के बाद आगे की प्रक्रिया के तहत प्रवेश प्रक्रिया आगे बढ़ी थी। इसी में गुरूवार से कालेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके तहत पहले दिन बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही। लेकिन मेरिट के आधार पर ही पहले दिन प्रवेश भी लिए गए।

हिंदी हिन्दुस्...