रांची, सितम्बर 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के तहत बीए, बीएससी और बीकॉम सेमेस्टर-4 (सत्र 2022-26, रेगुलर व बैकलॉग), सीबीसीएस बैकलॉग और वोकेशनल (सत्र 2022-25, रेगुलर व बैकलॉग) परीक्षा-2024 के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथियां घोषित कर दी हैं। बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म 10-16 सितंबर तक भरे जा सकते हैं। वहीं, विलंब शुल्क-400 रुपये के साथ परीक्षा फॉर्म 17-19 सितंबर तक भरे जा सकते हैं। रेगुलर कोर्स के लिए परीक्षा शुल्क 300 रुपये, स्थानीय लेवी 250 रुपये, अंकपत्र शुल्क 50 रुपये और प्रैक्टिकल शुल्क 100 रुपये प्रति छात्र निर्धारित है। बैकलॉग विद्यार्थियों के लिए नॉन-प्रैक्टिकल पेपर 285 रुपये, प्रैक्टिकल पेपर 385 रुपये और अतिरिक्त पेपर के लिए 75 रुपये प्रति पेपर अतिरिक्त शुल्क निर्धारित ह...