पटना, जनवरी 14 -- बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) में पारदर्शी तरीके से खरीद के लिए वित्तीय और अधिप्राप्ति सलाहकार की नियुक्ति की गई है। शिक्षा विभाग में पदस्थापित सहायक आंतरिक वित्तीय सलाहकार चंदन कुमार और अधिप्राप्ति विशेषज्ञ आलोक कुमार को पूर्व से आवंटित कार्यों के अतिरिक्त बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के कार्यों के लिए यहां भी संबद्ध किया गया है। इस संबंध में बुधवार को शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) मनोरंजन कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...