पटना, जुलाई 13 -- बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपी) में पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से बिहार शिक्षा सेवा के अधिकारी नहीं हैं। बीईपी में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (एसपीओ) के 10 पद हैं। इन पदों पर शिक्षा विभाग की ओर से हमेशा बिहार शिक्षा के वरीय और योग्य पदाधिकारियों की पोस्टिंग होती रही है। लेकिन डेढ़ साल पहले यहां कार्यरत बिहार शिक्षा सेवा के सभी अधिकारियों को दूसरा-दूसरा जिम्मा विभाग ने देकर अन्यत्र पदस्थापित किया। उसके बाद से शिक्षा विभाग का यह महती संस्थान आउटसोर्स कर्मियों के सहारे ही संचालित है। गौरतलब है कि बीईपी शिक्षा विभाग का एक अहम अंग है, जिसके जिम्मे समग्र शिक्षा अभियान का संचालन है। बीपीई के माध्यम से सालाना 8 से 10 हजार करोड़ के बजट पर काम होता है। जानकारों की मानें तो बिहार शिक्षा सेवा के अधिकारियों की यहां पोस्टिंग नहीं होने से...