पटना, नवम्बर 13 -- बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपी) के कर्मियों को राज्यकर्मियों की तरह सातवां वेतनमान देने संबंधी निर्णय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इस संबंध में बीईपी के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने गुरुवार को आदेश जारी किया है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुतान' में 11 नवंबर को 'बीईपी कर्मियों को आईएएस से भी अधिक वेतन' शीर्षक से इस खबर को प्रकाशित किया था। बीईपी कर्मियों के वेतन वृद्धि के लिए बनी कमेटी के दो सदस्यों ने ही इस पर सवाल उठाते हुए बीईपी के एसपीडी को पत्र लिखा था। निगरानी जांच की मांग भी की थी। सरकार के शीर्ष स्तर के अधिकारी ने इस खबर पर संज्ञान लेते हुए जब पृच्छा की तो फैसले पर रोक लगाने की खबर है। वेतन वृद्धि मामले के तूल पकड़ने के बाद 12 नवंबर को विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की क...