पटना, नवम्बर 15 -- बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने यू-डायस प्लस 2025-26 के तहत विद्यार्थी मॉड्यूल में एंट्री को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने यू- डायस की प्रगति की समीक्षा लिए 19 नवंबर को 12:30 बजे से सभी जिले की जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए ) और एमआईएस प्रभारी की ऑनलाइन बैठक के लिए पत्र लिखा है। दरअसल राज्य के स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 15 नवंबर तक यू-डायस की प्रविष्टि का कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया गया था। निर्देश के बावजूद, अधिकांश जिलों ने छात्र मॉड्यूल में लक्ष्य हासिल नहीं किया है। इस समस्या पर चर्चा करने और रणनीति बनाने के लिए वर्चुअल बैठक बुलाई गई है। सभी संबंधितों को अद्यतन प्रतिवेदन के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने के ल...