मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 22 निजी स्कूल के अस्तित्व की जांच कराई जा रही है। तीन दिनों में बीईओ भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देंगे। सोमवार को डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सुजीत कुमार ने इसे लेकर निर्देश जारी किया। जिले के 35 निजी स्कूलों में एक भी बच्चे का अपार नहीं बना है। विभाग के कार्रवाई के निर्देश के बाद सोमवार को इन स्कूलों को डीपीओ ने सभी कागजात के साथ शिक्षा भवन में बुलाया था। इनमें 22 स्कूल नदारद रहे। इन स्कूलों से न कोई प्रतिनिधि आए और न ही किसी तरह का जवाब दिया गया। डीपीओ सुजीत कुमार ने कहा कि ये स्कूल वर्तमान में चल रहे हैं या नहीं, इसकी जांच शुरू की गई है। पांच प्रखंडों के हैं ये स्कूल: डीपीओ ने बताया कि औराई, बोचहां, गायघाट, कांटी और कटरा के ये 22 स्कूल हैं। इन प्रखंड के बीईओ को निर्देश दिया गया कि ...