मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीईओ-हेडमास्टर की मनमानी से बिना कारण महीनों शिक्षकों का वेतन लंबित रहता है। गुरुवार को डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने नियोजित, विशिष्ट शिक्षक से लेकर बीपीएससी शिक्षकों के वेतन भुगतान की समीक्षा की। समीक्षा में सामने आया कि बीईओ के स्तर पर भी शिक्षकों के वेतन के बिल लटकाए जाते हैं। डीईओ ने तीन दिनों में सभी बीईओ, डीडीओ और हेडमास्टर से ऐसे शिक्षकों का बिल जमा करने का आदेश दिया है। नहीं जमा करनेवाले बीईओ-हेडमास्टर पर कार्रवाई होगी। डीईओ ने कहा कि नियोजित, नियमित वेतनमान के शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक, विद्यालय अध्यापकों का वेतन भुगतान महीने के अंतिम कार्य दिवस को सुनिश्चित होना चाहिए। साथ ही, शिक्षकों का बकाया वेतन, सेवांत लाभ का विपत्र भी समय पर प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है, जिस कारण शिक्षकों ...