लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- परिषदीय स्कूलों की मानीटरिंग के लिए जिला, तहसील व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। हर महीने सभी को पांच-पांच स्कूलों का निरीक्षण प्रेरणा पोर्टल पर करना है। वहीं विभाग के बीईओ को इससे ज्यादा स्कूलों का निरीक्षण करना है। स्कूलों के निरीक्षण डाटा में पता चला कि बीईओ ही निरीक्षण कर आख्या समय से नहीं दे रहे हैं। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताई। डीएम ने जिला व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को नोडल नामित करते हुए निर्देश दिया कि वे परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण कर सही स्थितियों की रिपोर्ट प्रेरणा पोर्टल पर बीएसए कार्यालय को दें। अन्य विभागों के अधिकारी तो निरीक्षण पूरा नहीं कर रहे हैं वहीं बीईओ भी स्कूलों के निरीक्षण में हीलाहवाली कर रहे हैं। बीएसए प्रवीण तिवारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों की इस लापरवाही पर नाराजगी जताई। ब...