बिजनौर, जून 27 -- बिजनौर। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारियों, एसआरजी, एआरपी, शिक्षक संकुल, डाइट मेंटर के साथ पूर्व एआरपी को भी निपुण विद्यालय बनाने की जिम्मेदारियां सौंपी गई है। विद्यालय में 80 प्रतिशत की उपस्थिति तथा पाठ्यक्रम को समय से पूरा करना होगा। 31 मार्च 2026 तक प्रदेश में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सभी विद्यालयों को निपुण बनाने का लक्ष्य शासन द्वारा तय किया गया है। इसके अंतर्गत विद्यालयों में कक्षा 2 तक के छात्रों को निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति करनी है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष 80 प्रतिशत या इससे अधिक उपस्थित बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त पाठ्य पुस्तकों में वर्णित सूची के अनुसार मासिक पाठ्यक्रम को समय से पूरा करने के निर्देश महानिदेशक द्...