कौशाम्बी, अगस्त 11 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। खंड शिक्षा अधिकारी सिराथू डॉ. प्रज्ञा सिंह ने सोमवार को बीआरसी क्षेत्र के मलाक पिंजरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता परखी। इसके लिए उन्होंने बच्चों के साथ भोजन भी किया। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों ने पठन-पाठन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने प्रधानाध्यापक अखिलेश सिंह को पठन-पाठन, छात्र संख्या बेहतर रखने एवं बच्चों को पढ़ाई का बेहतर माहौल देने का निर्देश दिया। स्कूल के अध्यापकों को निर्देश दिया की प्रतिदिन छात्रों को होमवर्क दे और दूसरे दिन उसे चेक कर उनकी शैक्षिक गुणवत्ता को परखते रहें। निरीक्षण के दौरान सभी कक्षाओं के छात्रों से वार्तालाप करते हुए सवाल पूछकर शैक्षिक गुणवत्ता परखा। बच्चों से कहा कि मन...