सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- आवारा कुत्तों की समस्या को नियंत्रित करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने कदम उठाते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में आवारा कुत्तों की गिनती करने और उनका चिन्हांकन करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए जिलेभर में 11 नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करने के लिए जारी किया गया है। उच्चतम न्यायालय ने आवारा कुत्तों की समस्या पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एक याचिका में 22 अगस्त 2025 और 7 नवंबर 2025 को महत्वपूर्ण आदेश पारित किए थे। इन आदेशों में स्कूलों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए ठोस कदम उठाने को कहा गया था। शासन ने भी इन आदेशों के अनुपालन में एक दिसंबर को शासनादेश जारी किया। इसके बाद बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों को नि...