बेगुसराय, अप्रैल 30 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। खोदावंदपुर के सेवानिवृत्त प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया। उन्होंने शिक्षा के विकास को गति दी। बच्चों को स्कूली शिक्षा से जोड़ने के अलावे शिक्षकों व स्कूलों की समस्याओं के निदान में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह बातें बीडीओ नवनीत नमन ने कही। 30 अप्रैल को सेवानिवृत होने वाले खोदावंदपुर के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि श्री राय का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा। उन्होंने पूरी निष्ठा से अपनी सेवा दी। इस अवसर पर सेवानिवृत बीईओ श्री राय ने कहा कि खोदावंदपुर में उन्हें काफी स्नेह और सम्मान मिला। जिसे वह कभी भूल नहीं सकते।प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में सी...