मऊ, जुलाई 4 -- मुहम्मदाबाद गोहना। खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश तिवारी ने गुरुवार को ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय इटौरा चौबेपुर प्राइमरी तथा कंपोजिट विद्यालय टड़वा चौबेपुर में का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई रखने के साथ ही बच्चों के नामांकन बढ़ाने और शत प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका, मध्यान भोजन, साफ-सफाई व्यवस्था, छात्रों के नामांकन की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की। कंपोजिट विद्यालय इटौरा चौबेपुर में 90 नामांकन में से मात्र 60 बच्चे उपस्थित मिले। छात्रों की संख्या कम होने पर हेडमास्टर तथा शिक्षकों को निर्देश दिया कि अभिभावकों से मिलकर ज्यादा से ज्यादा नामांकन कराने के साथ ही बच्चों की उपस्थिति बढ़ाएं। मीनू के तहत एमडीएम बनता हुआ पाया। कहा कि शिक्षण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए...