सहारनपुर, जून 4 -- नकुड़ क्षेत्र खंड शिक्षा अधिकारी सोमबीर सिंह ने लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा पर वेतन रोकने का आरोप लगाते हुए डीएम को प्रार्थना पत्र लिखकर वेतन दिलाने और आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें पिछले दस महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। बीईओ सोमबीर सिंह ने बताया कि खाता परिवर्तन व बैंक नो ड्यूज संबंधी सभी आवश्यक औपचारिकताएं अप्रैल 2025 में ही पूरी कर ली गई थीं, जिसकी प्रति डीएम को दी गई पिछली शिकायत में भी संलग्न की गई थी। बावजूद इसके लेखाधिकारी बेसिक कभी कुछ तो कभी कुछ कहकर वेतन जारी करने से टालते रहे हैं। उधर, वित्त एवं लेखाधिकारी इंद्रेश कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी के आरोपों को निराधार बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...