आजमगढ़, जुलाई 8 -- मेंहनगर। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी रविकेश कुमार प्राथमिक विद्यालय गौरा द्वितीय के प्रधानाध्यापक अनिल शर्मा संग ग्राम पंचायत गौरा के अलग अलग मुसहर बस्ती के मजरों में पहुंचे। मुसहर बस्ती के अभिभावकों एवं बच्चों को बुला कर जागरुक किया गया। बीस बच्चों को स्कूल जाने योग्य चिन्हित कर अभिभावकों को कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य की जिंदगी अधूरी है। सर्व शिक्षा अधिकार में सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। सभी बच्चों को नित्य स्नान कराकर स्कूल भेजें। इन बच्चों को मध्याह्न भोजन, किताब, बैग, जूता मोजा मिलेगा। कुछ अभिभावकों ने कहा कि जन्म प्रमाणपत्र न होने की दशा में आधार कार्ड नहीं बन रहा है। बीईओ ने कहा कि खंड विकास अधिकारी को पत्र से अवगत कराकर सम्बंधित सचिव की मौजूदगी में कैम्प लगवाकर समस्या का समाधान क...