देवरिया, अगस्त 8 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। पथरदेवा विकासखंड के धुसवा कंपोजिट विद्यालय में गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ। नीट परीक्षा में चयनित हुई खुशबू गुप्ता को खण्ड शिक्षा अधिकारी पथरदेवा पंकज कुमार सिंह तथा विद्यालय परिवार ने अंगवस्त्र तथा प्रोत्सहनार्थ 10101 रुपया देकर सम्मानित किया। खुशबू ने कक्षा एक से आठवीं तक की पढ़ाई परिषदीय कम्पोजिट विद्यालय घुसवां से की ह। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि परिषदीय विद्यालय किसी भी मायने में अन्य विद्यालयों से कम नहीं है। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कुबेर मद्धेशिया, राजकपूर प्रसाद, पुष्पा विश्वकर्मा, आनन्द बिहारी, अर्चना शुक्ला, प्रभाकर, रविन्द्र यादव, माला देवी, नीतू गुप्ता व रीना यादव आदि उपास्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...