लखीमपुरखीरी, अगस्त 10 -- एडी बेसिक ने सभी जिलों के बीएसए से बीईओ के माध्यम से इस आशय का प्रमाणपत्र मांगा था कि उनके ब्लाक में कोई भी बिना मान्यता के स्कूल नहीं चल रहा है। लेकिन खीरी सहित कई जिलों से यह रिपोर्ट नहीं भेजी गई। इस पर एडी बेसिक ने नाराजगी जताई। बीएसए ने सभी बीईओ को नोटिस देकर प्रमाणपत्र समय से न देने पर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही तुरंत प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने बीएसए को भेजे गए पत्र में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को बंद कराकर 22 जुलाई तक प्रमाणपत्र मांगा था कि उनके यहां कोई स्कूल बिना मान्यता के नहीं चल रहा है। समय बीत गया पर प्रमाणपत्र अब तक नहीं दिया गया है। बीईओ के सूचनाएं न देने से एडी बेसिक को प्रमाणपत्र नहीं भेजा जा सका। बीएसए ने सभी बीईओ को पत्र लिखकर कहा है कि अपने ब...