कौशाम्बी, दिसम्बर 10 -- अर्धवार्षिक परीक्षा की पारदर्शिता एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सिराथू की खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बुधवार को पीएम श्री विद्यालय सौरई खुर्द, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सिराथू सहित कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। बीईओ पीएम श्री विद्यालय सौरई खुर्द में छात्रों से मौखिक परीक्षा से जुड़े प्रश्न पूछे। कक्षा पांच की वंदना और कक्षा चार के युवराज सिंह ने सवालों के सही उत्तर देकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने दोनों छात्रों को लंच बॉक्स देकर सम्मानित किया। निरीक्षण के दौरान बीईओ ने सभी छात्रों को मन लगाकर पढ़ने और परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...