सीवान, मई 15 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड के बीआरसी सभागार में बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ने बीपीएससी के टीआरई थ्री में चयनित 85 शिक्षकों नियुक्ति पत्र दिया। इसमें वर्ग एक से पांच तक के विद्यालय में 17, वर्ग 6 से 8 में 29, वर्ग 9 से 10 में 21 और वर्ग 11 से 12 में 18 चयनित अभ्यर्थियों को शिक्षक के पद के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया। बीईओ ने कहा कि सभी नवनियुक्त शिक्षकों को 15 से 30 तक आवंटित विद्यालय में योगदान देना है। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों से स्कूलों में पठन- पठान का माहौल बनाने का निर्देश दिया। नियुक्ति पत्र मिलने पर मुन्नी कुमारी, अरमान परवेज, सुशील कुमार सिंह, अमरावती यादव, लक्ष्मीकांत कुमार, सर्वेश कुमार यादव, रूपसी कुमारी, वंदना कुमारी सहित सभी नवनियुक्त शिक्षक काफी खुश थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...