संतकबीरनगर, जून 1 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मेंहदावल के छात्राओं को बीईओ ने ग्रीष्मावकाश के टिप्स दिए। उन्होंने छात्राओं को नियमित होमवर्क करने के लिए प्रेरित करते हुए गर्मी से बचाव की सावधानियां बताई। बीईओ ज्ञानचन्द्र मिश्र ने कहा कि गर्मी की छुट्टी केवल मौज-मस्ती करने का नही है। थोड़ा पढ़ाई के लिए भी इस दौरान समय निकालना जरूरी होता है। नियमित समय निकालने होमवर्क को आसानी से पूरा कर सकते हैं। कहा कि गर्मी के दौरान इनडोर गेम ही खेलें। खुद को रचनात्मक गतिविधियों में शामिल करें। समय से होमवर्क पूरा होने पर पढ़ाई के लिए आप लोगों को अधिक समय मिलेगा। साथ ही कुछ नया करने, नया सोचने या फिर किसी नई जगह पर जाकर कुछ मनपसंद चीजें देखने का अवसर भी मिल सकता है। इसमें मौज-मस्ती भी होगी और कुछ नया सीखने को भी मिल...