देवरिया, अप्रैल 24 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। आरटीई लागू होने के बावजूद गैर मान्यता वाले स्कूलों के चलने से बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ता जा रहा है। उधर, शिक्षा विभाग के तरफ से कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद गैर मान्यता वाले स्कूलों का संचालन जारी है। डीएम के निर्देश पर बीईओ गौरीबाजार ने तीन गैर मान्यता वाले स्कूलों पर पहुंच कर उसे बंद कराया है। गौरीबाजार के बीईओ विनयशील मिश्र डीएम के आदेश पर बुधवार को क्षेत्र में संचालित हो रहे गैर मान्यता वाले स्कूलों की जांच में निकले थे। बीईओ की जांच में अनमोल पब्लिक स्कूल मठवाल गिरी, चंदेल पब्लिक स्कूल मठवाल गिरी बिना मान्यता के संचालित मिला। जबकि महाराणा प्रताप स्कूल उभांव में कक्षा 8 तक मान्यता है, स्कूल 10 तक संचालित मिला। महाराणा प्रताप में हाईस्कूल की कक्षा बिना मान्यता के संचालित...