मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मोतीपुर हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का मंगलवार को बीईओ प्रेमकुमार शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया। इससे शिक्षकों में हड़कंप मच गया। बीईओ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कथौलिया पहुंचते ही छात्रों के अभिभावक भी आ गए और विद्यालय प्रबंधन की शिकायत की। ग्रामीणों ने बीईओ को बताया कि शिक्षक उपस्थिति बना गायब हो जाते हैं और पुनः चार बजे विद्यालय पहुंच ई शिक्षा पोर्टल पर ऑन आउट कर चले जाते हैं। अगर कभी स्कूल में रुक गए तो मोबाइल ही चलाते रहते हैं। शिकायत पर एचएम भी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। ग्रामीणों की शिकायत सुन बीईओ ने एचएम दिलीप कुमार चेताया और कहा कि इसकी पुनरावृत्ति होने पर दोषी शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद बीईओ उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहरौलिया पहुंचे तो विद्यालय में गंदगी का अं...