समस्तीपुर, दिसम्बर 15 -- रोसड़ा। शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 में सम्मानित होकर लौटे प्रखंड के नवाचारी उत्कृष्ट शिक्षकों का स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज झा द्वारा भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि शिक्षक शिक्षा जगत की धुरी हैं, जो बच्चों को आनंददायी वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर प्रखंड व जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।बताया गया कि द टीचर फ्यूचर मेकर की ओर से बिहार विधान परिषद के उपसभापति सभागार, पटना में आयोजित शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 में प्रखंड के कुल आठ नवाचारी एवं उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों में राकेश कुमार, ठाकुर राज कुमार, आलोक कुमार, महामाया चौधरी, जितेंद्र कुमार यादव, पंकज कुमार एवं गणेश पोद्दार शामिल हैं। इ...