प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 30 -- कुंडा, संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग इकाई विकास क्षेत्र के कुंडा के बीआरसी केंद्र पर विद्यार्थियों, शिक्षकों के साझा कार्यक्रम हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम की शुरुआत बीईओ संजय सिंह ने पोस्टर विमोचन के साथ किया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कुंडा इकाई के अध्यक्ष भागवत प्रसाद केसरवानी ने कहा कि इस कार्यक्रम से बेसिक शिक्षा को और गति प्रदान करने में मदद मिलेगी। संगठन के जिला प्रचारक सुरेन्द्र गिरि ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। जिला कार्यक्रम संयोजक राजश्री पांडेय ने कहा शिक्षक और शिक्षक संगठन इस कार्यक्रम में सहभागिता करें, जिससे राष्ट्र की शिक्षा की गुणवत्ता बढ़े, बच्चों के चहुमुखी विकास को गति मिले। एडी बेसिक शिक्षा प्रयागराज ने एक पत्र भी जारी किया है। इस मौके पर महामंत्र...