शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- शाहजहांपुर। भावलखेड़ा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी विनय मिश्रा ने ब्लॉक के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बनतारा क्षेत्र के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। जिससे पूरे क्षेत्र के अध्यापकों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में शिक्षक स्कूल की ओर दौड़ लगाने लगे। निरीक्षण के दौरान बीईओ को कई स्कूलों की रसोई में गंदगी मिली, उन्होंने तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने अध्यापकों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन बनवाने के निर्देश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी विनय मिश्रा ने बताया कि बच्चों के शैक्षिक सुधार हेतु नियमित निरीक्षण चलता रहेगा। सभी अध्यापक स्कूल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...