पीलीभीत, जुलाई 27 -- बिलसंडा। चेतावनी के बाद भी बिना मान्यता के स्कूल संचालन के मामले में मंगलवार को बिलसंडा बीईओ शिवशंकर मौर्य ने ईंटगांव में छापेमारी कर दो स्कूलों पर ताला लगा दिया। तीसरे स्कूल संचालक को अंतिम मौका देते हुए स्कूल बंद करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। अपंजीकृत स्कूलों पर एक साथ हुई कार्रवाई के बाद संचालक दहशत में हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि चार दिन पहले उन्होंने ईटगांव में संचालित तीन गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, एमपी पब्लिक स्कूल और श्री ठाकुर जी महाराज विद्या मंदिर में छापा मारा था। तीनों विद्यालयों में 100 से अधिक बच्चे मौके पर उपस्थित पाए गए। कई बच्चों का नामांकन आसपास की सरकारी स्कूलों में होना पाया गया था। बीईओ ने बिना मान्यता संचालित स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए। स्कूलों...