हाथरस, जुलाई 18 -- शिकायतों पर ध्यान न दिए जाने पर बीएसए ने जताई आपत्ति शासन ने समस्याओं का निस्तारण किए जाने के लिए आईजीआरएस पोर्टल की व्यवस्था की। जिससे कि शिकायतकर्ताओं की परेशानियों का समय रहते निरस्तारण किया जा सके। इस कार्य में बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर से लापरवाही बरती जा रही है। अब बीएसए ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किए है कि समय से शिकायत का निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराई जाए। बीएसए स्वाती भारती ने आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाले शिकायतों की खुद जांच पड़ताल की तो संज्ञान में आया कि बीईओ के स्तर से आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायती प्रकरण पर जाँच कर आख्या प्रेषित किये जाने वाले प्रकरणों पर ससमय आख्या उपलब्ध नहीं करायी जाती है। जिस वजह से प्रकरण लंबित बने रहते है। जनता दर्शन से सम्बन्धित ...