लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- समय पर सूचनाएं न देने, बैठकों में समय से भाग न लेने सहित अन्य लापरवाही में डीएम के अनुमोदन पर बीएसए ने एक बीईओ को कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है। वहीं तीन अन्य के ब्लॉक बदले गए हैं। बीएसए ने जारी आदेश में बीईओ से नए ब्लाक में तुरंत ज्वाइन करने को कहा है। नकहा ब्लाक में तैनात बीईओ ह्रदय शंकर लाल को ब्लाक से हटाकर बीएसए कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। वहीं फूलबेहड़ ब्लाक में तैनात रहे बीईओ बृजराज को फूलबेहड़ से नकहा ब्लाक में तैनाती दी गई है। लखीमपुर सदर ब्लाक में काफी समय से तैनात खंड शिक्षा अधिकारी को नगर क्षेत्र का बीईओ बनाया गया है। इसके अलावा नगर क्षेत्र में तैनात शत्रुघ्न सरोज को फूलबेहड़ का बीईओ बनाया गया है। बीएसए ने जारी आदेश में सभी बीईओ से तुरंत नए तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने को कहा है। बताते चलें कि जिनके...