कौशाम्बी, अगस्त 25 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को जूनियर विद्यालय कड़ा (इंग्लिश मीडियम) का आकस्मिक निरीक्षण किया। यह विद्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में संचालित है। यहां पर छात्रों का उपस्थिति प्रतिशत ठीक नहीं मिलने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं से अंग्रेजी की किताब पढ़वाकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। इस दौरान उन्हें शिक्षा की गुणवत्ता ठीक मिली। इसके बाद उन्होंने प्रधानाध्यापक को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं मानक के अनुसार मध्यान्ह भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति का प्रतिशत कम पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रधानाध्यापक को छात्र-छात्राओं की और उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान...