फिरोजाबाद, मई 10 -- टूंडला के खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय के उद्घाटन पर दाल-बाटी की पार्टी के नाम पर ब्लॉक के कई शिक्षकों से चंदा वसूल किया गया है। किसी से 500 रुपये लिए गए हैं तो किसी से दो हजार रुपये। हालांकि उच्चाधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद में उद्घाटन नहीं हो सका, लेकिन सामान ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आ गया है। टूंडला ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में खंड शिक्षाधिकारी के कार्यालय का उद्घाटन होना था। इसके लिए दिन और समय भी निर्धारित कर दिया था। उद्घाटन के समारोह की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी खंड शिक्षाधिकारी ने अपने खास कहे जाने वाले शिक्षकों को सौंपी, जो पूरे ब्लॉक में अपनी कार्यप्रणाली के लिए पहचाने जाते हैं। बस इसके साथ ही ब्लॉक में शुरू हो गया चंदा वसूली का खेल। शिक्षकों से पांच सौ रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक की वसूली की गई। इस संबंध...