बलरामपुर, अगस्त 17 -- बलरामपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिले के बुनियादी शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक प्रधानाध्यापक, जिला समन्वयक एवं खंड शिक्षाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में 31 शिक्षक प्रधानाध्यापक, दो खंड शिक्षा अधिकारी, एक जिला समन्वय एवं एक वरिष्ठ लिपिक शामिल हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के रिसोर्स सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के माध्यम से बुनियादी शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खंड शिक्षाधिकारी पचपेड़वा घनश्याम वर्मा, गैसड़ी के शमशेर बहादुर, जिला समन्वय बालिका शिक्षा निरंकार पांडेय, वरिष्ठ लिपिक राम बहादुर वर्मा सहित 31 प्रधानाध्यापक शिक्षक सम्मानित हुए। प्रधानाध्यापक शिक्षक में मुख्य रूप जय शेखर गर्ग...