हाथरस, जून 27 -- शासन की ओर से जारी किए गए इस बाबत दिशा निर्देश बीआरसी का या निकट का स्कूल बनाना होगा आदर्श बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों को आदर्श विद्यालय विकसित करने होंगे। बीआरसी केंद्र पर संचालित या निकट के विद्यालयों में व्यवस्थाओं को बेहतर करके उन्हें आदर्श बनाना होगा। इसके लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किये जा चुके है। प्रत्येक विकास खंड पर खंड शिक्षा अधिकारी की तैनाती है। जनपद में नगर क्षेत्र के अलावा सात ब्लाक संसाधन केंद्र हैं। जहां पर खंड शिक्षा अधिकारियों के दिशा निर्देश पर विद्यालय संचालित होते हैं। समय समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करके वहां शैक्षिक स्तर के अलावा योजनाओं का सहीं ढंग से क्रियान्वयन कराए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनपद में 1236 प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित ...