पीलीभीत, अप्रैल 15 -- खंड शिक्षाधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह ने क्षेत्र के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों में छात्र उपस्थित कम पाई गई। इसको लेकर शिक्षकों को दिशा निर्देश दिए। खंड शिक्षाधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महाराजपुर,प्राथमिक विद्यालय बूंदीभूड़ नंबर तीन, प्राथमिक विद्यालय बंदरभोज, प्राथमिक विद्यालय सुंदरनगर,प्राथमिक विद्यालय बूंदीभूड़, उच्च प्राथमिक विद्यालय बूंदीभूड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्कूलों में छात्र उपस्थिति कम मिली।विद्यालयों के समस्त स्टाफ को प्रतिदिन स्कूल चलो अभियान की रैली निकालने का आदेश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...