बिजनौर, अप्रैल 19 -- स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत सरकारी प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों में छात्र नामांकन बढ़ाने के लिए अभियान में आशातीत सफलता नहीं मिल पा रही है। क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों में एक भी नए छात्र का नामांकन नहीं हो पाया है। ज़िलाधिकारी द्वारा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत सभी विकास खंडों के सरकरी स्कूलों में छात्र नामांकन बढ़ाने के लिये कई विभागीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। क्षेत्र के एक स्कूल मे छः, तीन में सात तथा एक स्कूल में छात्र संख्या केवल आठ है तथा शिक्षको की तीन व चार है। खंड शिक्षा अधिकारी भी अपने नोडल क्षेत्र के खैरपुर जागीर, विजयनंगला, चांगीपुर, सिड्यावली, धमरौला, जाफराबाद कुरई, पनियाला, शादीपुर मिलक व धौलागढ़ के स्कूलों में अपने शिक्षको से पहले पखवाड़े में एक भी नामांकन नही करा पाई। विकास क्षेत्र नूरपु...