काशीपुर, मई 5 -- काशीपुर संवाददाता। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन किया। जहां प्रभारी खंड शिक्षाधिकारी के आश्वासन के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त हो गया। सोमवार को उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षकों की 8 सूत्रीय मांगों को लेकर तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन किया गया। जहां तीसरे दिन खंड शिक्षाधिकारी धीरेंद्र कुमार साहू के द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर उनको आश्वासन दिया। कहा कि 30 जून तक शिक्षकों की सभी लंबित समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। इसके बाद शिक्षक संघ ने अपना धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी, वेदपाल सिंह, अनिल चौहान, जोगिंदर सिंह, अनिल शर्मा, राजीव शर्मा, मोहम्मद नसीम, सतीश चंद्र, पुष्पेंद्र चौहान, प्रदीप सक्...