कुशीनगर, जनवरी 31 -- कुशीनगर। पडरौना ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों में बच्चों के अपार आईडी बनवाने में लापरवाही बरतने व विभागीय आदेशों का उल्लंघन करने पर बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने ब्लॉक के 18 स्कूल के शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का जनवरी माह का वेतन रोक दिया है। वेतन रोकने के आदेश के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह ने अपार आईडी प्रारंभ न करने वाले और 10 प्रतिशत से कम आईडी बनाने वाले प्राथमिक विद्यालय सोहरौना, शिवपुर बुजुर्ग, कटनवार, छोटका पिपरा, मिश्रौली सिधुआ, नादह, कटनवार, नौतन खास, सहजवलिया, परसादपुर, भिसवालाला, बसडीला, सेमरिया लेखपाल टोला, मटिहनियां बुजुर्ग, जंगल गायघाट, सरया आदि के शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए बीएसए को पत्र भेजा था। पत्र के आधार पर बीएसए ने इन विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों का वेतन अग्रि...