कुशीनगर, सितम्बर 20 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। हाजिरी रजिस्टर चेक करने के बाद बीईओ द्वारा दर्ज अनुपस्थिति की रिपोर्ट को काट कर उस पर खुद व सहयोगी शिक्षिका की हाजिरी बना लेने वाली शिक्षिका को बेसिक शिक्षा विभाग ने क्लीन चिट दे दी है। इतना ही नहीं, उसे उसी विदद्यालय पर बहाल कर दिया गया है, जहां की प्रधानाध्यापिका ने इसकी लिखित शिकायत की थी। प्रधानाध्यापिका इस आदेश से परेशान हैं। उन्होंने जांच व कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए बीएसए से मामले की दोबारा निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की है। कप्तानगंज ब्लॉक की बीईओ रीता गुप्ता ने बीते 9 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर का सुबह 8 बजकर दस मिनट पर निरीक्षण किया था। सहायक अध्यापिका एकता सिंह व एश्वर्य सिंह अनुपस्थित पायी गयी। पूछताछ में सामने आया कि 8 जुलाई को भी एश्वर्या सिंह अनुपस्थित थीं मगर उ...