सिद्धार्थ, अक्टूबर 16 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। इटवा ब्लॉक के भदोखर प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बुधवार देर शाम कथित रूप से प्रभारी बीईओ की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे पहले निजी अस्पताल, फिर इटवा सीएचसी और बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं बीईओ ने आरोपों से इनकार किया है। बागपत जिले के रहने वाले शौकेन्द्र भदोखर प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। वह इटवा नगर पंचायत के महादेव घुरहू चौराहे पर किराए के कमरे में रहते हैं। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले बीएसए ने ब्लॉक के कई शिक्षकों का वेतन बच्चों के आधार कार्ड न बनने के कारण रोक दिया था। बाद में अधिकांश शिक्षकों का वेतन बहाल कर दिया गया, लेकिन आरो...