बक्सर, सितम्बर 26 -- युवा के लिए ----- कार्यक्रम चौंगाई बीईओ का डीपीओ के पद पर हुआ पदोन्नति खुशी के इस मौके पर को शिक्षकों ने किया सम्मानित चौंगाई, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड में बीईओ के पद पर लंबे समय से पदस्थापित सुरेश प्रसाद का पदोन्नति हुआ है। इसे लेकर शिक्षकों में काफी खुशी है। शुक्रवार को संकुल संसाधन केन्द्र सह उच्च माध्यमिक विद्यालय नचाप में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां शिक्षकों ने पदोन्नत बीईओ को शाल, गमछा, डायरी, कलम, बैग व बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बीईओ सुरेश प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण होते है जिन्हें टूटने और गंदा होने से बचाना शिक्षक का एक गुण भी होता है। इसलिए शिक्षकों को लगन और मेहनत के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करते रहना चाहिए। सम्मान समारोह में प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग हिस्स...